खजूर और मावा हलवा

मीठा खाने का मन है तो बनाते है हेल्दी और टैस्टी हलवा

सामग्री

खजूर बीज निकालकरकटे हुए 1 कप मावा 1/2 कप घी 1 बाद चम्मच इलायची पाउडर 1/4 चम्मच बादाम - पिस्ताकटे हुए थोड़े से

विधि

खजूर और बादाम एक चम्मच पानी डालकर मिक्सी मे पीस ले

घी गरम कर के खजूर का पेस्टडाल कर धीमी आंच पर 8 - 10 मीनट तक भून ले

मावा डाल कर चला ते रहे

मिश्रण के एकसार होने पर इलाय ची पाउडर और बादाम काजू डालें

गरम परोसे