[:hi]इम्यूनिटी बूस्टर हल्दी वाला दूध[:]

[:hi]इम्यूनिटी बूस्टर[:]

सामग्री

दूध 2 कप हल्दी पाउडर 1 चम्मच चीनी 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर चुटकी भर

विधि

[:hi][:hi][:hi]मीडियम आंच में एक भारी तले वाले बर्तन में दूध उबालने के लिए रखें||
दूध में एक उबाल आते ही इसमें हल्दी और चीनी डालकर 1 मिनट तक उबालें|
1 मिनट बाद आंच बंद कर इसे ठंडा होने के लिए रख दें|
कप में डालकर काली मिर्च पाउडर मिलाकर परोसें |[:][:][:]