पत्तागोभी का आचार

खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है|

सामग्री

बारिक कटा हुआ पत्तागोभी १ कटोरी लाल मिर्च पाउडर १ चम्मच राई दाल १ चम्मच सरसों का तेल १ चम्मच नमक स्वादानुसार

विधि

सभी समाग्री को एक कटोरे में डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब तैयार आचार को एक कांच की बोतल में बंद करके फ्रिज में रखें।आवशयकतानुसार निकाल कर परोसें |