पोहा इडली

अक्सर आपने रवा इडली, चावल इडली तो खाई होगी पर आज हम आपको ऐसी इडली के बारे में बताने जा रहे है जिसका स्वाद बिल्कुल ही अलग है

सामग्री

इडली रवा 1.5 कप महीन पोहा 1 कप खट्टा दही 1 कप ईनो पाउडर 1/2 टीस्पून नमक स्वादानुसार तेल इडली मोल्ड में लगाने के लिए

विधि

पोहे को साफ करके दही में डाल कर भिगो दें।

10 मिनट के बाद पोहे को अच्छी तरह से मसल दें।

इडली रवा को दही और पोहे के मिश्रण में मिला दें।

थोड़ी देर में मिश्रण का सारा पानी सूख जाएगा, थोड़ा पानी मिलाकर इडली बैटर जितना गाढ़ा बैटर बना लें।

इडली मेकर में तेल लगाकर उसे चिकना कर लें।

बैटर में ईनो पाडडर मिलाएं।

स्टीमर में पानी डालकर गर्म होने के लिए रख दें।

इडली मोल्ड में मिश्रण डालकर स्टीमर में रख दें व 10-12 मिनट तक उसे पकाएं।

थोड़ा ठंडा होने के बाद मोल्ड से निकालकर नारियल की चटनी और सांभर के साथ परोसें |