[:hi]क्या कभी सोचा है कि इडली भी जैम फलेवर की हो सकती है । नहीं तब आज बनाते हैं।[:]
सामग्री
इडली बैटर – 2 कप मिक्स्ड फ्रुट जैम – 2 बडे चम्मच सजाने के लिए काजूविधि
[:hi]जैम व इडली बैटर को मिला लें। तैयार मिश्रण को इडली के सांचों में डाल कर उनके उपर एक य 2 काजू लगा दें। इडली को भाप में पका लें। निकाल कर थोडा ठंडा होने पर सांचे से निकाल कर परोसें। इन्हें आप बच्चो के टिफ़ीन में भी दे सकते हो। बच्चो को पसंद आएगीं। [:]