चिली पनीर मैगी

मैगी बनाए नए रूप में

सामग्री

मैगी का पैकेट 1 पनीर 1 कप ब्रोकली 1 1/2 कप बेबी कार्न 1 कप काली मिर्च पाउडर 1 चम्मच शिमला मिर्च 1 नमक स्वादानुसार तेल 1 चम्मच सौया सास स्वादानुसार टौमेटो सास स्वादानुसार चिली सास स्वादानुसार

विधि

पैन में 1कप पानी डाल कर मैगी डालें व थोडा तेल व नमक डाल कर मिला लें।

गलने तक पका लें।

पानी छान लें।

  पैन में तेल गरम करें व सब्जियां डाल कर 3-4 मिनट भुनें।

पनीर व सास मिलाए। काली मिर्च डाल कए मैगी मिलाएं

गरम परोसें।