चाकलेट फ्रोजन योगर्ट

ठंडा -ठंडा कूल-कूल

सामग्री

योगर्ट पानी निकला 4 कप चीनी 3-4 कप कोको पाउडर 1/4 कप नमक 1 चुटकी दूध 1 कप वनीला एसेंस 1/2 चम्मच

विधि

बाउल में सारी सामग्री मिला कर चीनी घुलने तक फेंट लें।

7-8 घंटे फ्रीज में रखें।

परोसने से 15 मिनट पहले निकाल कर परोसें।