[:hi]सेब का हलवा[:]

[:hi]फल भी मिठाई भी[:]

सामग्री

सेब कसा 2 चीनी स्वादानुसार मावा 2 बडे चम्मच घी 1 चम्मच दूध 1/2 कप इलायची पाउडर कटे मेवे

विधि

[:hi]

एक पैन में घी गरम करें । दूध व सेब डाल कर भुनें। दूध सूखने पर मावा व चीनी डाल कर पकाएं। जब हलवे जैसा बन जाए तब इलायची डाल कर मिलाएं। उतार कर कटे मेवों से सजा कर परोसें। [:]