[:hi]गुलाब ब्रेड पेडा[:]

[:hi]ब्रेड खाए मिठाई बना कर[:]

सामग्री

ब्रेड स्लाइस 10 घी 1 चम्मच खोया 3 चम्मच नारियल बुरादा 3 चम्मच मिल्क मेड 2 बडे चम्मच गुलाब एसेंस 1/2 चम्मच रुहअफजा 2 चम्मच पिस्ते कटे

विधि

[:hi]
ब्रेड के किनारे काट कर मिक्सी में पिस लें। एक पैन में घी गरम करें।ब्रेड चुरा डाल कर थोडा भुन लें। सारी सामग्री मिला लें। यदी मिश्रण सूखा लगे तो थोडा सा दूध मिला लें। तैया मिश्रण के छोटे-छोटे गोले बना कर बिच में अगुंठे से हल्का से दबा दें। नारियल बुरादे में लपेट कर कटे पिस्ता से सजाएं। [:]