[:hi]चॉकलेट पराठा[:]

[:hi]चॉकलेट पराठा टेस्‍ट में काफी अच्‍छा होता है इसलिये बच्‍चों को वह जरुर पसंद आएगा।

[:]

सामग्री

चाकलेट पेस्ट 1 कप आटा 3 कप तेल नमक

विधि

[:hi]एक कटोरे में आटा, नमक और पानी मिला कर नरम गूथ लें। अब गूथे हुए आटे में से थोड़ा सा हिस्‍सा निकालें और उसे मसल कर बेल लें। बेले हुए हिस्‍से में चॉकलेट पेस्‍ट बीच में रख कर फैलाएं। अब आटे को सब तरफ से बंद करें और दुबारा बेलें। फिर गरम तवे पर तेल लगा कर पराठे सेकें। पराठे को दोंनो ओर सुनहरा होने तक सेंके। आपका पराठा परोसने के लिये तैयार है।

[:]