टैजी वेजी सैलड

सलाड बनाए घर पर

सामग्री

सलाद पत्ती 5-6 प्याज 1 टमाटर 1 खीरा 1 शिमला मिर्च 1/2 पनीर काले अंगूर 4-5 नीम्बू का रस 2 चम्मच आलिव आइल 1 चम्मच नमक स्वादनुसार कालई मिर्च ओरिगेनो चिल्ले फ्लक्स

विधि

बाउल में सलाद के पत्ते लगाएं ।

प्याज,टमाटर,खीरा व शिमला मिर्च को गोल रिंगस में काट लें ।

पनीर को चकौर टुकडों में काट कर लगाएं।

सारी सामग्री को डाल कर उछाल कर मिलाएं। परोसें।