[:hi]अनन्नास का मुरब्बा[:]

सामग्री

अनन्नास के टुकडे 2 कप चीनी 1 कप दालचीनी 1 इंच इलायची पाउडर 1/4 चम्मच केसर के धागे

विधि

[:hi] अनन्नास को काटने में जो रस निकला हो उसे एक भारी तली की कडाही में चीनी के साथ हल्की आग पर पकाएं । अब सारी सामग्री डाल दें । जब अनन्नास गल जाए व चीनी उसके उपर चढ जाए तब उतार कर ठंडा करें । जार में भर कर रख लें । आवश्यकतानुसार प्रयोग करें । [:]