बच्चों का मनपसंद
सामग्री
केले – 2 दही – 50 ग्राम ओट्स – 10 ग्राम कार्न फ्लेक्स – 20 ग्राम चोको चिप्स – 5 ग्राम चोकलेट सिरप किशमिश पोप स्टिक – 4 फ़ाइल पेपरविधि
केले को छील कर 2 टुकडों में काट लें व उनमें पोप स्टिक लगा दें ।
दही में डुबा कर चाकलेट सिरप में डुबाएं ।
बाकी सामग्री को एक प्लेट में डाल कर मिला लें ।
तैयार केलों को इस सामग्री में लपेट दें ।
फ़ाइल पेपर में लपेट कर बच्चों को दें ।
बच्चों की पसंद का कोई भी मेवा प्रयोग कर सकते हो ।