बच्चो की पसंद
सामग्री
सेब – 1 निम्बू का रस – 1 चम्मच आटा – 2 कप मिक्स जैम – 3 चम्मच दाल चीनी पाउडर – 1 चुटकी चाट मसाला पाउडर – 1 चम्मच घी या तेलविधि
पा नी की सहायता से रोटी का आटा गूंथ लें ।
सेब छील कर पतले स्लाइस काट लें व उसके उपर निम्बू का रस लगा लें ।
तैयार आटे से 6 रोटी बेल लें
1रोटी लें उसके उपर जैम लगाएं । चाट मसाला व दाल चीनी पाउडर बुरकें
सेब के स्लाएस लगाएं व दूसरी रोटी से बंद कर दें ।
बाकी रोटी भी इसी तरह तैयार कर लें ।
तवा गरम करं व घी या तेल की सहायता से करारे परांठे सेंक लें । गरम परोसें ।