वीट एलर्जी रोगियो के लिए
सामग्री
मक्का का आटा – 1/2 कप चने का आटा – 1/2 कप सोयाबिन का आटा – 1/2 कप छाछ – 1 कप कब्डेंस्ड मिल्क – 1/2 कप मक्खन – 1/2 कप बेकिंग पाउडर – 1 चम्मच बेकिंग सोडा – 1/4 चम्मच वनिला एसेंस – 1/2 चम्मचविधि
बाउल में तिनों तरह के आटे , बेकिंग पाउडर , बेकिंग सोडा डाल कर मिलाएं ।
तैयार मिश्रण को छान लें ।
बर्तन में पिघला मक्खन व कंडेंस्ड मिल्क मिलाएं ।
छाछ , वनिला एसेंस ,व छने आटे को डाल कर मिलाएं ।
तेल लगी बेकिंग डिश में तैयारमिश्रण डाल कर 200 डिर्गी पर 30-35 मिनट बेक करें ।
निकाल कर ठन्डा करें ।
स्लाइस में काट कर परोसें ।