निराले करेले

करेले सबको पसंद नही आते । परंतु इन्हे अलग-अलग तरह से पका कर इनका स्वाद भी निराला हो जाता है ।

सामग्री

करेले 250 ग्राम प्याज छोटे 2 तेल 1/4 कप राई जीरा लहसन -अदरक पेस्ट अमचुर 1 चम्मच गुड 25 ग्राम फली दाना 50 ग्राम तिल्ली 25 ग्राम गरम मसाला 1 चम्मच धनिया पाउडर 1 चम्मच नमक स्वादानुसार

विधि

करेले के बिच मेचीरा लगा कर नमक लगा कर 2-3 घंटे के लिए रख दे ।

2-3 बार साफ पानी से धो ले

चार भाग में कटे करेले व प्याज को तेल में अच्छी तरह से भुन लें ।

तेल गरम करें व उसमें जीरा,राई,अदरक-लहसन पेस्ट,मिर्च व नमक डाल कर भुनें ।

भुना करेला मिलाएं ।

अमचुर,गुड,तिल्ली , फली व गरम मसाला डाल कर मिलाएं । गरम परोसें ।