सामग्री
तजा दही – 500 ग्राम पिसी चीनी – 1/4 कप पिस्ता – 5-6 छोटी इलायची – 2 काजू या बादाम – 4 आम का गुदा – 1 कपविधि
दही को बांध कर उसका पानी निकाल लें व तैयार दही को एक बाउल में निकाल लें । सरी सामग्री मिला कर ठंडा करें ।छोटे कप में डाल कर परोसें ।