आलू अनरकली

सामग्री

आलू उबले व चकोर टुकडों मे कटे 500 ग्राम अनार के दाने ताजे 50 ग्राम चना दाल 3/4 कप नीम्बू का रस 5 चम्मच जीरा पाउडर 2 चम्मच चाट मसाला 2 चम्मच हरी मिर्च कटी 1 तेल 4 चम्मच नमक स्वादानुसार हरा धनिया कटा 2 चम्मच पोदीना कटा 2 चम्मच

विधि

चना दाल को रात भर पानी मे भिगो दें।

सुबह पानी निकाल कर नमक व थोडा पानी डाल कर गलने तक पकाएं।

ठंडा करें। सारी सामग्री मिलाएं।

पोदीना व अनार से सजा कर परोसें।