सामग्री
आटा – 1 कप सूखा नारियल कसा – 1 कप घी – 3 चम्मच गुड – 1 कपविधि
नारियल को भुन कर अलग रखें । घी गरम करें उसमें आटा डाल कर सुनहरा होने तक भुन लें । उसमें भुने नारियल को मिला लें । 1/2 कप पानी में गुड डाल कर चाशनी बना लें । सारी सामग्री को मिला लें । गुनगुना रहने पर लड्डु बना लें ।