सामग्री
मैदा – 400 ग्राम नारियल कसा – 1 [एच्छिक] बादाम – 7-8 वरक – 4-5 चीनी – 250 ग्राम तेल – तलने के लिएविधि
नारियल व मैदा एक साथ मिला कर पानी की सहायता से कडा गूथ लें।
तैयार मिश्रण के मध्यम आकार के गोले बना लें। इन्हें मट्ठियों का आकार दें। बीच मे एक-एक बादाम लगा दें।
गरम तेल में तल लें।
चीनी व पानी मिला कर दो तार की चाशनी बनाएं।
चाशनी में मट्ठी डालें व डोबा कर निकाल लें। ठंडा करें। वरक लगा कर परोसें।
इन्हें एयर टाइट डिब्बे में भी रख सकते हो।