बाजरे का मलीदा

सामग्री

बाजरे की रोटी 2 गुड़ 50 ग्राम घी 2 चम्मच

विधि

बाजरे की रोटियाँ बना लीजिये और फिर उन्हें हाथ से तोड कर बारीक चूरा बना लीजिये।

गुड़ को बारीक कूट कर रोटी के चूरे में मिला दीजिये और साथ ही इसमें घी डाल कर सबको अच्छी तरह मिला लीजिये।

जितना दिल चाहे खाइये और सबको खिलाइये।