सामग्री
सफेद तिल – 50 ग्राम ताजा पालक – 10-12 पत्ते फूल गोभी कटी – 1 कप सौंफ – 2 चम्मच नमक – स्वादानुसार भुना जीरा – ½ चम्मच पनीर कसा – ½ कप मैदा – ½ कप तेल – तलने के लिएविधि
तिल को भुन लें
सौंफ और जीरा भुन कर दरदरा कुट लें।
पालक के पत्तों को धो लें।
पनीर , तिल,गोभी व मसाले अच्छी तरह मिला लें।
तैयार मिश्रण को पालक के पत्तों के उपर बीच में थोडा-थोडा रखें व पत्तों को गोल पाइप की तरह मोड लें।
मैदे में नमक डाल कर पानी की सहायता से पतला घोल बना लें
पालक के पाइप मैदे के घोल में डुबा कर गरम तेल में करारा व सुनहरा होने तक तल लें व एक पेपर नेपकीन पर निकाल लें।
।हरी चटनी या टमाटर सास के साथ परोसें ।