मलाई कोफ्ता

सामग्री

कोफ्ते के लिये

पनीर 250 ग्राम आलू 2 उबले हुये काजू 6-7 बारीक टुकड़े काट लीजिये किशमिश 10-15 नमक स्वादानुसार अरारोट 2- 3 बडे चम्मच तेल तलने के लिये

तरी बनाने के लिये

प्याज़ २ मध्यम आकार के लहसुन 4 कली दही 1 कप टमाटर 3-4 हरी मिर्च 2 अदरक 1 इंच तेल 1-2 चम्मच हींग 2 चुटकी जीरा ½ छोटी चम्मच हल्दी पाउडर ½ छोटी चम्मच धनियां पाउडर 1 छोटी चम्मच मिर्च पाउडर 1/4 छोटी चम्मच क्रीम या मलाई ½ कप गरम मसाला ¼ छोटी चम्मच से कम हरा धनियां बारीक कटा हुआ 1 चम्मच

विधि

पनीर को कद्दूकस कर लीजिये। आलू को भी छील कर कद्दूकस कर लीजिये।

पनीर, आलू, अरारोट और नमक को मिला कर, हाथ से मल मल कर आटे की तरह गूथ लीजिये। मिश्रण से एक नीबू के बराबर गोले बना लीजिये इन गोलों में एक–एक किशमिश और बारीक काजू भर कर सारे गोले बना लीजिये।

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये। गोलों को एक एक करके कढाई में डालिये। 4-5 कोफ्ते एक बार में तल लीजिये। इन्हें सुनहरा होने तक तल लीजिये।

सब्जी की तरी तैयार करने के लिये

प्याज़, लहसुन, टमाटर, हरी मिर्च और अदरक, मिक्सी से बारीक पीस लीजिये।

कढाई में तेल डाल कर गरम करिये। गरम तेल में हींग, जीरा डालिये। जीरा भुनने के बाद, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, डाले अब इसमें पिसा हुआ पेस्ट डाल कर तब तक भुनिये जब तक तेल न छोड़ दे। अब इसमें मिर्च पाउडर भी डाल दीजिये, दही डालिये दो मिनट बाद अब इस मसाले में क्रीम या मलाई डालिये और मसाले को जब तक भूनिये तब तक कि मसाले के ऊपर तेल तैरता न दिखाई देने लगे।

मसाले में 2 कप पानी डाल दीजिये। तरी को उबाल आने तक चम्मच से चलाते रहें।

गरम मसाला और नमक भी डाल दीजिये, उबाल आने तक पकाइए पनीर कोफ्ते के लिये तरी तैयार है, तरी में कोफ्ते डाल कर मिला दीजिये, आग बन्द कर दीजिये और सब्जी को 2-3 मिनट के लिये ढक कर रख दीजिये।

हरे धनिये से सजा के गरमा गरम रोटी या चावल के साथ परोसिये।