कांजी के वड़े

सामग्री

धुली उड़द की दाल 500 ग्राम हींग 1 चुटकी नमक 11/2 चम्मच राई (बारीक पिसी) 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच पानी 3 जग तेल तलने के लिए

विधि

उड़द की दाल का रातभर पानी में भीगने दे। सुबह पानी में से निकालकर बारीक पीस लें और पकौड़े की घोल की तरह बनाकर हाथ से एक ही दिशा में घुमाते हुए खूब फेंटे। जब मिक्सचर फूल जाए तो इसके हथेली पर वड़े बनाकर गरम तेल में तल लें। गरम तवे पर हींग डालकर भूनकर पीस लें।

पानी को गरम करके कांच के बर्तन में भर दें। पानी में पिसी राई, नमक, लाल मिर्च पाउडर और पिसी हुई हींग डाल दें।

तले हुए वड़े डाल दें, बर्तन का मुंह सूती कपड़े से बांध दें। 5 दिन तक बर्तन को धूप में रखे।

परोसें