तिल वाले पैन केक

सामग्री

दही 1 कप सूजी 1 कप अदरक हरी मिर्च पेस्त 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा 1 चुटकी शिमला मिर्च बारिक कटी 1 बडा चम्मच सफेद तिल 2 बडे चम्मच नमक स्वादानुसार मक्खन

विधि

सूजी, दही, नमक व बेकिंग सोडा को मिला कर फैंट लें।

नान स्टिक तवे पर मक्खन गरम करें।

एक बडा चम्मच घोल डालें।

 थोडा सिकने पर कटी शिमलामिर्च व तिल डालें और दबाए

 हल्की आग पर पलट कर सेकें। चटनी के साथ परोसें।