बिरयानी मसाला

सामग्री

लौंग 20 इलायची 8 बडी इलायची 3 दाल चीनी 1 इंच के 8 टुकडे जायफल 1 स्टार एनाइज 4 सौंफ 4 चम्मच तेज पत्ता 8 जीरा 3 चम्मच खसखस 2 चम्मच

विधि

सारे मसालों को सूखा भुन लें।

 बारिक पीस कर एयर टाइट डिब्बे में भर कर रखें।