अखरोट भरा भिंस कोफ्ता

सामग्री

भिंस ( नदरू ) 2 बेसन 2 बडे चम्मच अखरोट के टुकडे 2 बडे चम्मच

ग्रेवी के लिए

प्याज 2 अदरक ‌‌लहसन पेस्ट 1 चम्मच हरी मिर्च कटी 1 चम्मच टोमेटो प्युरी 1 कप क्रीम ¼ कप जीरा पाउडर 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्चा पाउडर ½ चम्मच धनिया पाउडर ½ चम्मच मीठा सोडा 1 चुटकी नमक स्वादानुसार तेल तलने के लिए

विधि

भिंस को अच्छी तरह से धोकर नमक व सोडा डाल कर गलने तक उबालें। ठंडा करें व मसल लें।

 बेसन को भुन लें।

भिंस के मिश्रणमें भुना बेसन, नमक व लाल मिर्च मिला लें।

मिश्रण के गोले बना लें। तैयार गोलो को चपटा करें व उनमें अखरोट भर कर फिर गोले बना लें।

गरम तेल मे सुनहरा होने तक तल लें।

ग्रेवी के लिए

तेल डाल कर प्याज भुनें व भुनें प्याज को पिस लें।

तेल अलग होने तक प्याज दूबारा भुनें व उसमें अदरक लहसन पेस्ट, कटी हरी मिर्च, टमाटर प्युरी डाल कर भुनें।

सारे सूखे मसाले मिलाएं व 4-5 मिनट भुनें।

गाढी ग्रेवी बनाने के अनुसार पानी डाल कर कुछ देर पकाएं।

   क्रीम व कोफ्ते डाल कर 2 मिनट पकाएं ।

हरे धनीये से सजा कर गरम परोसें।