Quick Oreo Ice-creamओरयो आइस क्रीम

—–

—–

सामग्री

वनिला आइस क्रीम 3 कप ओरयो बिस्कुत चूरा 2 कप ताजा क्रीम ½ कप

विधि

सारी सामग्री को एक बाउल में डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं। अक एयर टाइट डिब्बे में डाल कर 6 से 7 घंटे के लिए फ्रीज में जमने के लिए रखा दें। निकाल कर काट कर ठंडा परोसें।