सामग्री
आलू – 4-5 पिघला हुआ मक्खन – 1/4 चम्मच पतला कटा हुआ प्याज – 2-3 नमक – स्वादानुसारविधि
आलू को हलका उबाल कर ठंडे पानी में डाल दें। उसके बाद छीलकर कस लें।
कसे हुए आलू को एक बोल में डालें और उसमें प्याज व नमक मिलाएं।
सॉस पैन में मक्खन डालकर पिघलाएं।
पैन अच्छी तरह गर्म हो जाए तब गहरे चम्मच की सहायता से आलू-प्याज मिश्रण डालकर फैलाएं।
मध्यम आंच पर दबाकर 5-6 मिनट तक (सुनहरा होने तक) पकाएं। दूसरी तरफ पलटकर भी सुनहरा और करारा होने तक पकाएं।
टोमैटो सॉस के साथ गरमागरम परोसें।