—–—–
सामग्री
कटे हुए टमाटर – 2 कप बींस धुले और पानी निकाले हुए – 250 ग्राम ताजा पालक धुला और कटा हुआ पेने पास्ता क्रंबल्ड फेटा/ प्रोसेस्ड चीज – 1/2 कपविधि
नमक मिले पानी में पास्ता को उबाल लें। एक नॉन-स्टिक पैन में टमाटर और बींस डालें। फिर तेज आंच करके एक उबाल आने दें। आंच धीमी करें और दस मिनट तक पकाएं। पालक डाल कर 2 मिनट या गलने तक पकाएं। अब इस सॉस को पास्ता के ऊपर उडेलें। ऊपर से कसी हुई चीज डाल कर परोसें।