तवा रोल्स

—-

सामग्री

ब्रेड स्लाइस 5-6 पनीर 100 ग्राम मलाई ½ कप प्याज 1 भरवां मसाला 2 चम्मच शिमला मिर्च 1 मक्खन 4 चम्मच

विधि

ब्रेड स्लाइस की किनारी काट कर बेलन से बेल लें। एक बर्तन में सारी सामग्री व सब्जियां बारिक काट कर मिला लें व मसल लें। तैयार सामग्री को ब्रेड स्लाइस पर लगा कर रोल करें। तवे पर मक्खन लगा कर इन्हें सेक लें। छोटे छोटे रोल्स काट कर परोसें।