हरा अरेबिक सलाद

सामग्री

खीरा कटा 1 टमाटर कटा 2 प्याज कटा 1 गाजर मोटी कसी 1 सलाद पत्ता कटा 2 कप दलिया भीगा व छना 3 चम्मच

ड्रेसिंग

लहसन कटा 3 कलियां नमक काली मिर्च चीनी 1/2 चम्मच आलिव आयल 2 चम्मच सिरका 1 चम्मच तुलसी या मरवा[बेसिल] कटी 1/4 कप

विधि

ड्रेसिंग की सामग्री को अच्छी तरह मिला लें।

बर्तन में सलाद पत्ता रखें उसके उपर कटी सब्जियां डालें।

दलिया डालें।

ड्रेसिंग डाल कर मिलाएं व परोसें।