Mango Nuts Muffinsमैंगो नट्स मफिंस

सामग्री

मैदा 2 कप चीनी 1 कप आम का गूदा 1 कप बेकिंग पाउडर 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा ½ छोटा चम्मच दही ½ कप क्रीम ½ कप मक्खन 1 कप बादाम काजू

विधि

मक्खन व पाउडर चीनी को मिला कर फेटें। सारी सामग्री मिला कर फेंटें। चिकनाई लगे मफिंस कप में डाल कर 180 ड्रिग्री पर 20-25 मिनट बेक करें। निकाल कर ठंडा करें व परोसें।