—-
—
सामग्री
स्ट्राबेरी – 8-10 ब्रेड – 2 टुकडे मक्खन – 2 चम्मच दूध – 1¼ कप चीनी – 1 चम्मच काजू पिसे – 5-6 काजू कटे – 4-5 स्ट्राबेरी क्रश – 3 चम्मचविधि
मक्खन गरम करें। दूध व पिसे काजू डा ल कर 1 उबाल दें। ब्रेड स्लाइस तोड कर डालें
आग से उतार कर चीनी डाल कर ढक दें।
ब्रेड फूल जाए तब मिलाएं।
पुडिंग डिश में आधा ब्रेड मिश्रण डालें उपर स्ट्राबेरी क्रश डालें व उपर बाकी ब्रेड मिश्रण डालें उपर से क्रश डालें।
काजू व स्ट्राबेरी से सजा कर परोसें।