राइस उपमा

सामग्री

सांवाके चावल 1 कप आलू उबला 1 टमाटर 1 मटर उबले ¼ कप मूगंफली तली ¼ कप हरा धनिया नीम्बू का रस ½ चम्मच राई ¼ चम्मच नारियल कसा ¼ कप नमक स्वादानुसार तेल 3 चम्मच

विधि

चावलों को पानी में भिगो दें।

 तेल गरम करें। राई डालें।

टमाटर, मिर्च, आलू, मटर, नमक डाल कर भुनें।

1½ कप पानी व चावल डाल कर 10 12 मिनट या चावल गलने तक पकाएं।

नीम्बू का रस, नारियल, मूंगफली, धनिया से सजा कर दही के साथ परोसें।