सामग्री
कमल ककडी – 500 ग्राम राई – 6 चम्मच लाल मिर्च पाउडर – 3 चम्मच हल्दी – 2 चम्मच नमक – 1/3 कप सरसों का तेलविधि
कमल ककडी को घोकर छिल लें व गोल स्लाइस काट लें।
5 मिनट पानी में उबाल लें।
निकाल कर सारे मसाले मिलाएं।
जार में डाल कर उपए से ठंडा किया तेल डालें।
4- 6 दिन धूप में रखें | अचार तैयार है।