Corn Fruit Juyकौर्न फ्रूट्स जौय [ खीर, दलिया ]

—-

सामग्री

कार्न दलिया ½ कप दूध 1 लिटर मिल्क मेड ¼ कप पिसी इलायची ½ चम्मच कटे फल [ आम , सेब , अनार ] घी

विधि

घी गरम करें व दलिया भुन लें। दूध उबाल लें। उबलते दूध में दलेया डाल कर चलाते हुए पकाएं। गलने पर मिल्क मेड व इलायची मिलाएं। गाढा होने पर उतार कर ठंडा करें। कटे फलो से सजा कर परोसें।