मक्का पालक

सामग्री

उबले मक्का के दाने 1 कप उबले पालक के पत्ते 1कप दही 2 चम्मच कटा अदरक ½ चम्मच कटी हरी मिर्च आवश्यकतानुसार जीरा ½ चम्मच हिंग 1 चुटकी लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार धनियापाउडर स्वादानुसार नमक स्वादानुसार गरम मसाला स्वादानुसार घी आवश्यकतानुसार मक्का का आटा 2 चम्मच

विधि

दही में मक्के का आटा मिला लें।

पालक पिस लें

पालक, मक्का के दाने व दही मिश्रण में 1 कप पानी डाल कर हल्की आग पर पकाएं।

नमक मिला कर चलाते हुए गाढा होने तक पकाएं।

आग से उतार लें। घी गरम करें व हींग व जीरे का छोंक लगाएं।

अदरक, हरी मिर्च, धनिया, लाल मिर्च डाल कर मिलाएं। तैयार छोंक को मक्का पालक में डालें।

गरम मसाला डाल कर परोसें।