मोहितो फ्रीज

सामग्री

बर्फ के टुकडे 120 ग्राम वाटर मेलन सिरप 20 मिली. लेमन जूस 30 मिली. चिल्ड वाटर 100 मिली.

विधि

सारी सामग्री को मिला कर 50 – 60 सेकेंड ब्लेंड करें।

2-3 पुदीने की पत्ती डालकर दोबारा ब्लेंड करें।

पुदीने के पत्तों से सजा कर पिल्सनर ग्लास में सर्व करें।