सब्ज पँचमेल

राजस्थान की शान

सामग्री

गाजर 1 छोटा फ्रेंच बीन्स 4 -5 फूल गोभी 1 बेबी आलू 3 -4 प्याज 1 शिमला मिर्च 1 भिगोए काजू 10 -12 भिगोए खरबूजे के बीज 2 बड़े चम्मच तेल 1 बड़ा चम्मच मक्खन 2 बड़े चम्मच जीरा 1 चम्मच अदरक कसा 1 चम्मच टमाटर पयुरि 1कप नमक स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार हल्दी पाउडर 1 \4 चम्मच धनिया पाउडर 2 चम्मच कसूरी मेथी 1 \4 चम्मच पंच मेल मसाला 1 चम्मच ताजा क्रीम 2 बड़े चम्मच ताजा कटा हरा धनिया 2 बड़े चम्मच

विधि

सब्जियों को काट कर ब्लान्च कर कर रख ले

मक्खन व तेल गरम करे व जीरा भुने

अदरक,प्याज,टमाटर व मसाले डाल कर भुने

काजू व बीज का पेस्ट डाल कर सब्जियां डाल कर भुने व ढक्कण लगा कर पकाए

आवश्यकतानुसार पानी डाल कर गाढ़ा करे

मक्खन ,कसूरी मेथी व पँचमेल मसाला डाल कर मिलाए

ताजा क्रीम व हरे धनिये से सजा कर परोसे