सामग्री
ब्रेड स्लाइस – 20 मख्खन – आवश्यकतानुसारभरने के लिए
पनीर कद्दूकस किया हुआ – 100 ग्राम चीज़ कद्दूकस किया हुआ – 100 ग्राम मिश्रित सब्जियाँ गाजर, प्याज, पत्तागोभी, बारीक कटे हुए – ½ कप हरी धनिया पत्ती बारीक कटी हुई – ¼ कप अदरक लहसून पेस्ट – ½ छोटा चम्मच नींबू का रस – कुछ बून्देविधि
कटोरी की मदद से 10 ब्रेड स्लास को गोलाकार में काट लें|
बचे हुए दस स्लास को छोटी कटोरी या ग्लास से काटें
बड़े स्लास पर अच्छी तरह से बटर लगा कर भरने के लिए बनाया मिश्रण भरें|
छोटे ब्रेड स्लास से ढ़क दें|
प्री-हीट ऑवन में 260 सेटींग्रेट पर 10 मिनट के लिए बेक करें|
क्रिस्पी ब्रेड तैयार है|