लाहोरी जीरा

सामग्री

जीरा 1 चम्मच काली मिर्च 1 चम्मच अमचूर 1 चम्मच नमक 1 चम्मच काला नमक 1 चम्मच पोदीना 1 चम्मच चाट मसाला 1 चम्मच चीनी 1 \2 कप निम्बू का रास 1 चम्मच सोडा 1 बर्फ आवश्यकतानुसार

विधि

जीरा व् काली मिर्च को हल्का भून ले

निम्बू छोड़ कर सारी सामग्री मिला कर पीस ले

गिलास में बर्फ डाल कर निम्बू कारस डाल कर 2 चम्मच मसाला डाल कर सोडा डालें

मिलाए | परोसें