सामग्री
भुनी हुई मूँगफली – ½ कप जीरा – ½ चम्मच लाल मिर्च – 2-3 नमक – स्वादानुसारविधि
मिक्सी में भूनी हुई मूँगफली, जीरा, लाल मिर्च और नमक डालकर जरा सा पानी डालें ताकि मूँगफली अच्छी तरह पिस जाए। ध्यान रहे कि मूँगफली का मक्खन आने तक न पीसे।
हवा-बंद डब्बे में रखें। चपाती या ब्रेड के साथ परोसें।