——
सामग्री
केले पके – 12 घी – ¾ कटोरी चीनी – ¾ कटोरी छोटी इलायची – 4 चांदी का वर्क – 1विधि
आधी कटोरी पानी में चीनी मिलाकर चाशनी बनाएं। अब उसमें केले के पतले – पतले टुकडे तथा थोडा – थोडा घी डाल कर हल्की आग पर चलाते हुए तब तक भुने जब तक हलवा गहरे भुरे रंग का हो जाए और घी मिश्रण से अलग होने लगेगी। अब घी को निकाल लें। हलवे में पिसी इलायची डाल कर एक थाली में फैला ले6। वर्क लगा कर इच्छानुसार आकार में काट कर परोसें।
यहाँ हलवा कई दिनों तक खराब नहीं होता।