मारवाड़ की प्रसिद्ध
सामग्री
गेहू का दलिया – 1 कप दूध – 1 कप गुड़ – 1/2 कप सौंफ – 1/2 चम्मच इलाइची पाउडर – 1/2 चम्मच केसर देसी घी – 2 बड़े चम्मच मिक्स कटे हुए सूखे मेवे गुलाब जल गुलाब की पंखुड़ियांविधि
कढ़ाई में घी गरम करे
सौंफ़ और दलिया डाले और सुनहरा भूरा होने तक भुने।
दूध और 1/2 कप पानी मिलायें और अच्छे से मिलायें।
केसर भी मिला दे.
कवर कर के पकने दे
कवर हटा कर गुड़ मिलाये| गुड अच्छे से गलने दे
सभी ड्राई फ्रूट्स, इलायची पाउडर मिला दे।
सूखा होने तक पकाये|
गैस बंद कर दे|
.ढक कर के कुछ देर रखे|
गुलाब जल मिलाए
गुलाब की पत्तियो से सजा कर परोसे