चटपटी चाट

सामग्री

मुरमुरा 1 कप आलू उबला 1 अंकुरित दालें ¼ कप टमाटर कटे 1 प्याज कटा 1 इमली चटनी 1 चम्मच हरी चटनी 1चम्मच हरी मिर्च कटी ½ चम्मच हरा धनिया नमक स्वादानुसार

विधि

एक बर्तन में बिना तेल के मुरमुरे भुनें। अब एक बर्तन में आलू, टमाटर, प्याज, मुरमुरे, हरा धनिया, हरी मिर्च, अंकूरित दालें, नमक मिलाएं। उपर से दोनों चटनियां डाल कर मिलाएं। चटपटी चाट तैयार है।