सामग्री
सेवई – 2 बड़े चम्मच सूजी – 1/2 कप करी पत्ते – 10 दही – 1 कटोरी हरी मिर्च – 1 नमक – स्वादानुसार तेल या घीविधि
एक बाउल में सेवई, सूजी और दही को अच्छे से मिक्स करें। इस 20 मिनट तक ढक कर रख दें।
इस मिश्रण में अन्य सामग्री मिक्स करें।
एक नॉन स्टिक तवे पर थोड़ा सा तेल लगाएं।
बैटर को तवे पर डालें और गोल-गोल घुमाएं।
इसे दोनों तरफ से सेकें और चटनी के साथ परोसे |