राजस्थान और गुजरात की पारंपरिक डिश
" alt="" itemprop="image" />
सामग्री
दलिया – 1 कप चीनी – 3/4 कप छोटी इलाइची का पाउडर – 5-6 काजू – 2 बड़े चम्मच किशमिश – 2 बड़े चम्मच बादाम – 2 बड़े चम्मच पिस्ता – 1 बड़ा चम्मच घी – 3 बड़े चम्मच पानी – 3/5 कपविधि
एक नॉन स्टिक कढ़ाई में घी को गर्म करें |
दलिया डालकर लगातार चलाते हुए 5 से 10 मिनट के लिए हल्का भूरा होने तक अच्छे से भूनें |
पानी डालें | पानी के उबलने तक पकाएं |
चीनी मिलाकर तब तक पकाएं जब तक दलिया में चीनी अच्छे से घुलकर पक ना जाए |
इस मिश्रण में इलाइची पाउडर, कटे काजू, किशमिश, बादाम व थोड़ा घी डालकर अच्छे से पकाएं |
आखरी में इसे ताजे कटे बादाम पिस्ता से सजाकर ठंडा होने दे | स्वादिष्ट मेवा लाप्सीको गरम परोसें |