The island of ice creamआइसक्रीम के टापू

—-

सामग्री

वनिला आइसक्रीम 6-7 चम्मच स्ट्राबेरी जेली पाउडर 1 पेकेट

विधि

जेली को पैकेट पर दिये गये निर्देश अनुसार बना लें। जब जेली जमने लगेगी तब 6 प्लेटों में 1-1 बडा चम्मच आएसक्रीम बीच में रख कर चारों तरफ ठंडी जेली डाल कर फ्रीज में रख दें। जेली पूरी तरह जम जाने पर आएसक्रीम के टापू ठंडे-ठंडे परोसें।