नटी चॉकलेट मफिन

सामग्री

मैदा 2 ½ कप दूध 1 कप चीनी 1 कप मक्खन पिघला हुआ 100 ग्राम ऑलिव ऑयल ¼ कप चॉकलेट सिरप ¼ कप पीनट बटर 2 चम्मच वनिला एसेंस 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर 1 ½ छोटे चम्मच बेकिंग सोडा 1 छोटा चम्मच मूंगफली दरदरी कुटी 1 चम्मच चोको चिप्स जेम्स

विधि

चोको चिप्स, मूंगफली, जेम्स व मैदा छोड कर सारी सामग्री को मिला लें।

धीरे धीरे मैदा मिलाएं।

 अवन को प्री हीट करें।

मिश्रण को बेकिंग ट्रे में डालें।

ऊपर से मूंगफली और चोको चिप्स डालें।

 10 से 15 मिनट तक सुनहरा होने तक बेक करें।

ऊपर जेम्स से सजाएं।

 ठंडा होने पर आइसक्रीम के साथ परोसें या एसे ही मजा लें।